जशपुर नगर:- छत्तीसगढ़ में इस बार वर्षा नहीं के बराबर हो रही है और हो भी रही है तो जहां तहां ऐसे में किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है किसानों को अपनी फसलों को लेकर भारी समस्या आ खड़ी है । अब ऐसे में किसान करें तो क्या ।
हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का तो जिले में अब तक सबसे अधिक वर्षा जशपुर जिले के बगीचा में हुई है
जहां 253.6 मिमी हुई है । लेकिन बगीचा विकास खंड के सभी क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंची है अभी भी 70 प्रतिशत खेतों में पानी की एक बूंद तक नहीं है किसान बारिश की आस में अपने खेतों में धान मक्का व विभिन्न प्रकार के फसल लगाकर पानी का इंतजार कर रहे हैं । अगर हम बात करें सिर्फ जशपुर की तो जशपुर में अब तक में 01 जून से अब तक 181.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है।। जशपुर जिले के संपूर्ण क्षेत्रों में बीते 10 वर्षों की तुलना में 21 जुलाई तक औसत वर्षा 391.5 मिमी हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक जशपुर तहसील में 176.4 मिमी, मनोरा में 204 मिमी, कुनकुरी में 156.7 मिमी, दुलदुला में 168.5 मिमी, फरसाबहार में 174.7 मिमी, बगीचा में 253.6 मिमी, कांसाबेल में 75.7 मिमी, पत्थलगांव में 201 मिमी एवं सन्ना में 224 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा बगीचा तहसील में दर्ज की गई है ।
अब ये आंकड़ा सिर्फ कागजों पर ही है जमीनी स्तर पर देखा जाए तो जिले के 70 प्रतिशत खेतों में पानी की एक बूंद तक नहीं है । किसानों का कहना है कि अगर 1 सप्ताह में पानी नहीं गिरा तो हम बर्बाद हो जाएंगे और अंततः सूखा घोषित करने की नौबत आ जायेगी ।