जशपुर नगर– सावन महीने के अन्तिम सावन सोमवार के पावन अवसर पर जहां भक्तों में पूजा पाठ को लेकर भारी उत्साह है । वही जशपुर स्थित ग्राम रजौटी से महिला भक्तों का जत्था जिसमे लगभग साठ की संख्या में मां चन्द्र हासनी के दर्शन करने निकले खास बात यह रही की विधायक जशपुर श्री विनय भगत से महिला भक्तों ने आग्रह किया की हम सभी महिला मण्डल मां चन्द्र हासनी का दर्शन करना चाहते है और यह आपकी सहभागिता से ही सम्भव है । उक्त बात सुनकर विधायक श्री विनय भगत ने आग्रह स्वीकार करते हुए मां चन्द्र हासनी के दर्शन कराने का संकल्प लिया और ईश्वर के जय कारा के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को बस में बैठाकर चंद्रपुर के लिए रवाना किए । इसके पश्चात विधायक श्री विनय भगत बगीचा में कांवड़िया भक्तों के साथ कांवड़ उठाकर भक्ति भाव में लीन होकर पैदल चले उक्त अवसर पर तिरंगा यात्रा भी एक साथ निकाली गई जिसकी चर्चा पूरे नगर में होती रही । पश्चात श्री विधायक विनय भगत जी लोरी धाम शिव मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुए फतेहपुर शिव मन्दिर में पूजा अर्चना कर दोनो धार्मिक स्थलों के भंडारे पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया । उक्त अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,जिला महामंत्री श्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,जनपद सदस्य अमित महतो,राजेश अग्रवाल,बबलू पाण्डेय, जिला महासचिव रंजीत यादव,विवेकानंद दास,शिवनाथ राम सहित कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।