जशपुर बगीचा:- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ में “कलयुग के कर्ण” तथा “छत्तीसगढ़ीया आठवले” के नाम से मशहूर समाजसेवी विजय गुप्ता अपने जन्मदिवस पर ‘कोपल वाणी चाईल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन’ रायपुर में अनाथ दिव्यांग बच्चों के संग खुशियां बांटने तथा संस्था को अपने प्रत्येक जन्मदिवस पर नगद सहयोग राशि एवं सालाना 60000 रुपए देने का करार कर अपने विरोधियों (कथित समाजसेवियों) की आंखों की किरकिरी बन गए हैं, और अब उन्होंने विरोधियों के दिल में आग लगाने वाला एक और काम कर दिया है !
ज्ञातव्य हो पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) का सदस्यता अभियान जोरों पर है, युवा और शिक्षत छत्तीसगढ़ी मानुष स्वयं आगे आकर आरपीआईए की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ! सदस्यता ग्रहण अभियान में प्रदेश अध्यक्ष के सबसे बड़े सहयोगी रहे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के जशपुर जिला प्रभारी, जनपद पंचायत सदस्य वन सभापति बगीचा, पाठक्षेत्र के नामचीन युवा समाजसेवी विपिन सिंह !
विपिन सिंह ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के सदस्यता ग्रहण अभियान में पुरी अपने जिम्मेदारी के प्रति समर्पित होकर 7000 से भी ज्यादा लोगों को आरपीआईए की सदस्यता दिलाई तथा पाठक्षेत्र के हर गांव, हर गली तक पार्टी की विचारधारा व सिद्धान्तों को पहुंचाने का कार्य किया और अभी भी छत्तीसगढ़ आरपीआईए के समस्त जिला प्रभारियों में अव्वल बने हुए हैं !
युवा नेता समाजसेवी विपिन सिंह के पार्टी में जिम्मेदारियों के प्रति समर्पणता को देखते हुए पार्टी आलाकमान के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने उन्हें बतौर तोहफा चारपहिया वाहन “थार” दिया है जिसकी कीमत लगभग 1800000 रुपए बताई जा रही है !
अपने सहयोगियों और कार्यकताओं के लिए हमेशा एक पैर में खड़े रहने वाले, सुख दुःख में हमेशा कार्यकताओं और पदाधिकारियों के साथ रहने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने एक बार फिर साबित कर दिया की अपनो के सुख सुविधा के लिए वो अपना सर्वस्व न्यौछावर कर सकते हैं, अपने सहयोगियों के सुख सुविधा के मामले में वो धन दौलत को कभी एहमियत नहीं देते !
बगीचा स्थित रेस्टहाउस में एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन कर उनके द्वारा “थार” वाहन की चाबी युवा दिग्गज विपिन सिंह को सौंपी गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के जशपुर जिला कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के छत्तीसगढ़ प्रदेश मिडिया प्रभारी तथा “हल्लाबोल जशपुर” वेब पोर्टल के चिफ इन एडिटर शेराज खान, आरपीआईए प्रदेशाध्यक्ष के व्यक्तिगत अंगरक्षक जगरनाथ यादव, मुकेश सिंह, रोकड़ा पाठ के युवा कार्यकर्ता जगत राम, रायकेरा निवासी युवा कार्यकर्ता देवदत्त यादव, खरीडांड़ के युवा कार्यकर्ता हरीश आरीक तथा बगीचा निवासी छोटु सिंह उपस्थित रहे ! तोहफे के संबंध में जब संवाददाता ने जिला प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि पार्टी आलाकमान और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने उनपर जो भरोसा जताया है और पार्टी के कार्यों को गति देने के ध्येय से उनके द्वारा चारपहिया वाहन “थार” तोहफे में दिया गया है उसके लिए वे सदैव पार्टी आलाकमान तथा प्रदेशाध्यक्ष विजय गुप्ता के आभारी रहेंगे तथा उनके भरोसे पर कायम रहने के लिए वे हमेशा अपना १००% देने का प्रयास जारी रखेंगे!