छत्तीसगढ़ घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है वही आज इस जिले बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अज्ञात वाहन के कुचलने से 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच एवं छानबीन कर रही है ।
प्राप्त खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ पेंड्रा से राम सुन्दर दास कांट्रेक्टर का पुत्र अपनी मोटरसाइकिल से बिलासपुर कि ओर जा रहे थे कि अचानक बंजारी मंदिर के पूर्व कारी आम कि घाटी मे किसी अज्ञात वाहन ने ठोंकर मार कर नीलेश कुमार पाल कि इह लीला समाप्त कर दी.नीलेश कुमार पाल RSR रूंगटा कॉलेज भिलाई मे कंप्यूटर साइंस के पढ़ाई कर रहे थे.।
Ti गौरेला श्री युवराज जी बात करने पर पता चला कि कौन से वाहन ने ठोंकर मारा यह पता नहीं चला है पर कितनी गाड़िया निकली इसकी पता किया जा रहा है ।
गौरेला पेंड्रा मरवाही से कृष्णा पांडे की खबर