जीपीएम से कृष्णा पांडे की खबर :- आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक आज दिनांक 24.8.22 को प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक ध्रुव जी के नेतृत्व में रायपुर के राजीव भवन में रखा गया. जो समीक्षा बैठक के तौर पर प्रदेश भर से आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्शाइ. जिसमें जिला अध्यक्षों एवं सचिवों को उचित मार्गदर्शन देने हेतु बैठक किया गया.
जिस बैठक में श्रीमती प्रभात बेला मरकाम जो जीपीएम जिला संगठन प्रभारी हैं कि भी उपस्थिति रही. तथा जीपीएम क्षेत्र के समस्त बेवरा व छेत्र के बारे में पूरी जानकारी दी गई. प्रभात बेला मरकाम जी चाहे जिला पंचायत हो या संगठन की बात हो अपना कार्य बखूबी से निभाते हुए सक्रियता व ईमानदारी के साथ काम करती आ रही है. प्रभारी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही हैं. बैठक मे श्रीमती मरकाम जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.