जिला जीपीएम – 24 अगस्त को Bjym के द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव का प्रदर्शन किया गया बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने रायपुर कूच किया थ । लेकिन प्रदर्शन के दौरान हुए क्रिया कलापो को लेकर NSUI ने आज जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में CSP को लिखित ज्ञापन दिया है के BJYM के खिलाफ FIR दर्ज हो एवम कार्यवाही की जाए
ज्ञापन में लिखा है कि
विषय: यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की तस्वीर व बैनर के साथ दुर्भावनावश आपत्तिजनक कृत्य व मुख्यमंत्री निवास एवं अन्य मंत्री गण के निवास स्थान में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं के विरुद्ध उचित कार्यवाही किए जाने बाबत
महोदय ,
यह की कल दिनांक 24.8.2022 को भाजपा एवं भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव का आयोजन किया गया था उक्त रैली के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर राजधानी रायपुर में लगी तस्वीरों, बैनर व पोस्टरों को जूते चप्पल से मारा गया, कालिख पोती गई एवं जलाया गया है उक्त सभी घटनाओं की वीडियो एवं फोटो इस शिकायत पत्र के साथ संलग्न है। यह की मुख्यमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है जिसकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाने का कृत्य किया गया है जिससे आमजन एवं हम कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है एवं उक्त कृत्य द्वारा हम समर्थकों को जानबूझकर भड़काने का प्रयास किया जा रहा है एवं राज्य में शांति भंग करने का भी प्रयास किया गया है। इस कृत्य के जो भी दोषी हैं उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया और इसकी तस्वीरें वीडियो खुद सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रहे हैं।
कल भाजपा के इन्ही असमजिकतत्वों द्वारा नियम विरुद्ध माननीय मुख्यमंत्री निवास एवं अन्य मंत्रियों के निवास में घुसने का प्रयास भी किया गया। हमारे प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के गेट के सामने मिट्टी के ढेलों से उनके गेट को क्षति पहुंचाई गयी।
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा किए उक्त सभी कृत्य काफी गंभीर प्रवृत्ति के हैं और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिम्मेदार लोगों के ऊपर अगर कार्यवाही नहीं की जाती तो उनका भविष्य में मनोबल बढ़ेगा एवं वह किसी भी बड़ी घटना को भविष्य में अंजाम दे सकते हैं।
कृपया घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच की जाए एवं दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाई की जाए।
उक्त स्थान पर NSUI कार्यकर्ता दानिश खान , सोहम गोतम ,आशीष साहू, सागर केसरवानी , सैफ , आकिब मुख्य रूप से मौजूद थे