आंफलाइन बने जाति, निवास को स्कूल, कालेज में छात्रवृत्ति फार्म को आंफलाइन जाति, निवास के साथ जमा नहीं ले रहें हैं विद्यार्थीयों को आनलाइन जाति, निवास लाओ बोल कर भगा दे रहे हैं,
पूर्व में बने आंफलाइन जाति, निवास में विद्यार्थीयों का 1000 रू से अधिक खर्च हुए हैं, उसे आनलाइन बनवाने में फिर से 1000 हजारों रुपए लग रहें हैं, गरिब परिवार में निवासरत विद्यार्थियों आर्थिक समस्या से घिरे रहते हैं, कहा से एक हि काम को कराने केलिए बार बार हजारों रुपए खर्च कर पायेंगे
मिसल बनवाने में 500 रुपए सें लेकर 1000 रुपए तक लगता है
अधिकार अभिलेख निकलवाने में हजारों रुपए लगते हैं
आनलाइन करवाने में भी हजारों रुपए लगते हैं , आखिर कहां से इतने रुपए लायेंगे,
शासन प्रशासन को यदि किसी के जाति निवास प्रमाण पत्र पर किसी प्रकार का सख है आपत्ति है तो इन्क्वायरी कमिशन से जांच कराई जाए गलत या फर्जीवाड़ा पाएं जाने पर कानूनी कार्यवाहीं किया जाएं व लाभ से वंचित कि जाएं।
किसी भी विद्यार्थियों को व्यक्तियों को जाति, निवास, का आंफलाइन आनलाइन के कारण से परेशान न किया जाए किसी भी प्रकार के लाभ से वंचित न किया जाए।
अगर विद्यार्थियों को,किसी व्यक्तियों को आंफलाइन बने जाति, निवास के वजह से किसी भी प्रकार के लाभ से वंचित किया जाएं तो यह सरासर शासन प्रशासन कि गलत नीतियां हैं
अतः मैं अजय कुमार सोनवानी अधिवक्ता, शासन प्रशासन से विनम्र निवेदन करता हूं कि किसी भी काम काज, कार्य, केलिए आंफलाइन बने जाति, निवास प्रमाण पत्र को लेने से इन्कार न किया जाए, आनलाइन आंफलाइन बने जाति निवास प्रमाण पत्र को एक जैसा मान्यता दी जाए इसके वजह से किसी भी विद्यार्थियों व्यक्तियों को परेशान न किया जाए
प्रेषक
अजय कुमार सोनवानी अधिवक्ता
ग्राम पोस्ट पिरदा तह मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
मो०नं० 7692088004