GPM से कृष्णा पाण्डेय की खबर:- ग्राम पंचायत शेख वा इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है जैसे कि पीने का पानी नल जल की अव्यवस्था गांव में एक भी सीसी रोड का ना हो ना ग्राम पंचायत के सभी काम अधूरा आए दिन शेखवा के लोग हलकान की स्थिति में पड़े हैं. यहां तक कि सीईओ मरवाही ने यह भी कहा कि रोड के लिए प्रस्ताव बनाकर ग्राम पंचायत से भेजिए परंतु सरपंच सचिव के पास इतना समय नहीं है कि आम जनता के लिए इतना समय निकालकर कर दें… देखने में आया है कि सरपंच अपना मोहल्ला पटेरा टोला को चमकाने में लगी है. वही ग्राम पंचायत शिकवा पर किसी भी प्रकार की कोई सुध नहीं है वहीं शासन द्वारा दिए गए रकम को कहीं-कहीं खपत करने की जुगाड़ में लगे हुए हैं. अब तो 2000000 के जगह पर सरपंचों को 5000000 की भी यूपी आ गई है देखना होगा कि सरपंच इसी तरह से कौन-कौन से काम को करते हैं और कौन से काम को नहीं करते हैं. ग्राम पंचायत से खोवा के निवासी कीचड़ व नल जल की अव्यवस्था को गले लगा कर जीने को मजबूर हैं. जिस पर सीईओ मरवाही को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है