जशपुर नगर:- जशपुर जिले में पहली बार सर्व यादव समाज के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह बैठक विशेष तौर पर युवा बंधुओं को बैठक में विशेष तौर पर आग्रह किया गया है ताकि भी आएं और समाज के प्रति जागरूक हों एवं अन्य को भी जागरूक कराएं ।
सर्व यादव समाज द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सर्व यादव समाज का बैठक दिनांक 25/09/ 2022 दिन रविवार को समय 11:00 बजे ब्लॉक बगीचा के ग्राम पंचायत पण्ड्रा पाठ के चुन्दा पाठ देव संस्कृति विद्या मंदिर प्रांगण जिला जसपुर में आहूत किया गया है उपरोक्त बैठक में सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ सरगुजा संभाग में निवासरत प्रदेश के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उक्त बैठक में जसपुर जिले के सभी यादव बंधुओं से निवेदन किया गया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज को मजबूत करने का काम करेंगे। खास तौर से युवा बंधुओं से विशेष निवेदन किया गया है कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज को एक मजबूत सीढ़ी बनाने का काम करेंगे ।