संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि अखिल भारतीय सतनाम सेना एवं सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार एवं समस्त सतनामी समाज के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 06 अक्टूबर 2022 गुरुवार को सतनामी समाज की आन बान शान जगत सम्राट राजागुरु धर्मगुरु गुरुद्वारा गुरुगद्दीनशीन भण्डारपुरी धाम एवं सतनाम धर्म संचालक भारतवर्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु बालदास साहेब जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में विशाल एक दिवसीय भण्डारपुरी धाम में आयोजित किया जायेगा अखिल भारतीय सतनाम सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमाता गुरुमाता प्रवीण माता अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवराजगुरु धर्मगुरु गुरु ढालदास साहेब जी धर्मगुरु गुरु मकसुदन साहेब जी श्रेष्ठगुरु सतधारीगुरु त्यागीगुरु तपस्वीगुरु गुरु सोमेश बाबा जी अखिल भारतीय सतनाम सेना प्रदेश अध्यक्ष युवराजगुरु गुरु खुशवंत साहेब जी अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराजगुरु गुरु सौरभ साहेब जी विशाल एक दिवसीय भण्डारपुरी धाम मेला में शामिल होगें विशाल एक दिवसीय भण्डारपुरी धाम मेला में बालगुरु, गुरुतन्मय साहेब गुरुसंदेश साहेब, गुरु धरोहर साहेब परंपरागत प्रतिवर्ष होने वाले गुरुदर्शन संत समागम मेला,धर्मगुरुओं का घोड़ा बग्गी पर सवारी, विशाल रैली, सतनाम सत्संग गुरुवाणी, प्रवचन, संदेश, उपदेश, आदेश, निर्देश एवं विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा विशाल एक दिवसीय भण्डारपुरी धाम मेला कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है प्रात 9:00 बजे से धर्म गुरु का दर्शन लाभ होगा, प्रातः 12:00 बजे से सतनाम भजन भगवती पात्रे की प्रस्तुति दोपहर 1:00 बजे गुरुगद्दी पूजा, सेतखाम पूजा एवं पालों चढ़ाया जाएगा दोपहर 3:00 से लोक गायक द्वारिका बर्मन एवं शशि सतनामी की प्रस्तुति, दोपहर 3:00 बजे से विशाल रैली धर्मगुरुओं का घोड़ा बग्गी पर सवारी अखाड़ा दल पंथी पार्टी सतनाम सेना, गुरु सिपाही, राज महंतो, महंतो एवं समाज के प्रमुख के साथ गुरुद्वारा से धर्म मंच के लिए प्रस्थान करेंगे, संध्या 5:00 बजे से लोक गायक राजेंद्र मिलन रंगीला की प्रस्तुति संध्या 5:00 बजे से धर्मगुरुओं का धर्ममंच से आर्शीवचन के साथ समाज को आदेश निर्देश देंगे, रात्रि 11:00 बजे से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक साथ प्रस्तुति होगी विशाल एक दिवसीय भण्डारपुरी धाम मेला में सर्वश्री समस्त दीवानगण,राजमहंत, जिलामहंत,ब्लॉकमहंत, सेक्टरमहंत अठगंवामहंत भंडारी,साटीदार,सतनाम अध्यात्मिक शक्ति परिवार के, सात्विक परिवार,अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी,सेक्टर पदाधिकारी, ग्राम पदाधिकारी, समस्त साधु संत,पंडित कढिहार, चौकहार,साहित्यकार लेखक, कवि,रचनात्मक, पत्रकार, मीडिया वाले,गायक,कलाकार, पंथीदल,अखाड़ादल, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण, अधिकारी कर्मचारी किसान व्यापारीगण विधायकगण, सांसदगण समस्त गुरु सिपाहीगण समस्त प्रमुखगण, उपरोक्त परंपरागत गुरुदर्शन एवं संत संत समागम मेला में आप सभी संत समाज एवं समस्त मानव समाज को सादर आमंत्रित हैं