जशपुर कांसाबेल:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चेटबा के सरपंच श्री राजेश पैंकरा और महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम.जी.खाखा के करकमलों कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, और महात्मा गांधी के प्रतिमा श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीपप्रज्वलन किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत गया गया। सभी अतिथियों का स्वागत गीत और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।स्वागत गीत नगमा एवं साथियों द्वारा गाया गया। स्वागत उदबोधन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रतिवेदन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कुसुम माधुरी टोप्पो द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन कु.बिदिया साहू एवं अभय तिर्की द्वारा किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य बिंदिया साहू एवं साथी ,नगपुरी लोकनृत्य,
वंदना.एवं साथी,करमा नृत्य में चंचल सिदार एवं साथीऔर देशभक्ति गीत से नृत्य में रोशनी चोहान एवं साथी ने मनमोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही “नुक्कड़ नाटक” में स्वच्छता अभियान, तथा कोविड टीकाकरण संबंधित नाटक का मंचन कु.मंजुषा एवं साथियों द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित एवं युवा शक्ति से संबंधित अभय तिर्की, एवं अक्षत कुमार द्वारा भाषण दिया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु.अंजली चौहान बी.एस.सी द्वितीय वर्ष ने सर्वाधिक अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एम.जी खाखा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए किया गया हैजो कि उनके सामुदायिक सेवा का भाव के साथ समाज को सेवा देकर छात्र हित में होने वाले विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर विद्वार्थी व्यक्तित्व का निर्माण करता है।महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना गोदग्राम चेटबा पंचायत के सरपंच श्री राजेश पैंकरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं इसी प्रांगण जहां विद्यालय लगता था यहीं से अध्यापन किया हूँ और आज मैं आपके समक्ष आपके राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में उपस्थित हूँ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्राओं के संपूर्ण जीवन के विकास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।सेवा के माध्यम से विद्वार्थी गांव से जुड़ता और और जरूरत मंदो की सेवा में हमेशा आगे आता है।विभिन्न प्रकार की जागरूकता रैली कर गाँव घर में जागरूकता लाता है। आप परिणाम की लालसा बिना सेवा करते जाइए निश्चित आप ,भी विद्वार्थी सफलता की उंचाई प्राप्त करेंगे।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कुसुम माधुरी टोप्पो ने 2021-22 में राष्ट्रीय सेवा परीक्षा में उतीर्ण स्वंयसेवकों को “बी प्रमाण”पत्र मुख्य अतिथि के हाथों दिया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व एन.एस.एस छात्र छात्राओं में अंकिता भगत,मिथलेश यादव,सरिता चौहान, टिंकी पैकरा, आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ में श्री पदमलोचन चौहान, श्री उमाशंकर साहू,श्रीअनुप कुजूर, श्री तीर्थराज बाज,श्री अल्फ्रेड कुजूर, श्री राधेश्याम देहरी,श्रीमती सोनवानी, सुश्री देवंती यादव, कार्यलयीन स्टाफ बी.आर निराला, हेरमोन कुजूर, सुश्री अनामिका पैंकरा उपस्थित रहे।