संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर : रायपुर मशीनरी मार्केट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया हैइसके साथ ही आज आयोजित एक समारोह में नए पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया रायपुर मशीनरी मार्केट एसोसिएशन के निर्वाचितअध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है सचिव अनिल दुग्गड़ कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल उपाध्यक्ष मनोज जैन हर्षित पटेल विक्रम व्यास सह सचिव प्रदीप पगारिया हरीश चौधरी शोएब अंसारी को बनाया गया है कार्यकारिणी में राम सागर द्विवेदी नंदकिशोर राठी प्रफुल्ल बाड़मेरा पराग शाह उदित पिरमानी हरीश गहलोत चैनाराम चौधरी को शामिल किया गया है विशेष आमंत्रित सदस्य में राजेंद्र खटवानी संरक्षक मोहन खटूजा श्रीराम गोयल जयंती भाई पटेल, बलराम चावड़ा रमेश जैन मांगेराम मित्तल गिरीश सिंघवी मंगल शाह मनहर शाह प्रमुख सलाहकार सुशील सराफ पीयूष भाई जेठवा अशोक यादव गोविंद अग्रवाल जय किशन मोहता मुकेश गुप्ता रूप महडिया ईश्वर अग्रवाल को बनाया गया है इसके अलावा कई समितियों का गठन किया गया हैव्यवसायिक सहयोग समिति मोहन खटूजा, पारस गांधीजी दिनेश पटेल, हरेंद्र जैन, अमित सुराना विधि एवं टैक्सेशन समिति ,भाविन भाई शाह, कमलेश भंसाली ,कार्यक्रम समिती में मोहन वर्ल्यानी, पवन लुनिया, विवेक जायसवाल, बाबूलाल प्रजापति, सचिन विग, पंकज सुराना, दीपक बोथरा, अनिल मेहता, मनीष जैन, धीरज पेरीवाल, योगेश सोमानी, हेमंत जैन, अंकित अग्रवाल, नीलेश बुधभट्टी, हेमंत तोतला, आकाश नाई, रामचंद्र डूडी, हेमंत ठाकुर को शामिल किया गया है।