जशपुर-सन्ना — जनसंपर्क के दौरान विधानसभा क्षेत्र सन्ना पहुंचे लोकप्रिय विधायक श्री विनय भगत को नगर वासियों ने कीर्तन भवन सन्ना में मां दुर्गे की स्थापना में महाआरती करने निमंत्रण देकर बुलाया । इसी तारतम्य में धर्म प्रेम जशपुर विधायक श्री विनय भगत महाआरती में शामिल होकर मां दुर्गे की भावभक्ति के पूजा पाठ करते हुए महाआरती की । इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया भाग लेने वाले सभी 13 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप 500-500 रूपये देकर विधायक श्री भगत जी ने सम्मानित किया । महाआरती में बड़ी संख्या में महिला शक्ति और पुरुष पहुंचे थे । महिला शक्तियों ने अपने धर्म प्रेमी विधायक विनय भगत से कीर्तन भवन प्रांगण में सेड निर्माण की मांग की महिला शक्ति की मांग को सिरोधार्य करते हुए विधायक श्री विनय भगत ने 2,00000 लाख रूपये देने की घोषणा की । साथ ही समिति को 51000 रूपये की राशि नकद सहयोग स्वरूप दिया । महाआरती में शामिल सभी भक्तजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री ने बतलाया की आप सभी ने जिस उद्देश्य के लिए मुझे चुना है मैं उन उद्देश्यों को निरन्तर पूरा करने में लगा हूं छोटे से अल्पकाल में आप सभी की मांग को पूरा करते हुए सन्ना को तहसील,कोलेज,टावर,जैसे कई अति महत्वपूर्ण विकास कार्य दिया जा चुका है और शेष विकास कार्य चल रहा है मेरी इच्छा है खुड़िया क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा उन्नति और तरक्की करे ।
इसके अतिरिक्त मैने 108 मन्दिर निर्माण कार्य में सहयोग कर स्थापना करने का प्रण लिया है । मै बहुत बहुत साधुवाद देता हूं हमारे प्रदेश के यश्श्वी मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी का जिन्होंने प्रदेश की जनता के विकास,किसानों की आर्थिक उन्नति,संस्कृति,और धर्म को बड़वा दे रहे है गांव गांव में गोठान,और मेरे विधानसभा क्षेत्र में 428 देवगुड़ी बनाने संकल्पित है । उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया एवं महामंत्री श्री सतीश गुप्ता, सहित नगरवासी भी महाआरती कर पुण्य के भागी बने*