संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव परमानन्द जैन महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर ने महाप्रबंधक, भारतीय रिर्जव बैंक, निर्गम विभाग, नागपुर एवं क्षेत्रिय निदेशक, भारतीय रिर्जव बैंक रायपुर को आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के बैंको को नये करेन्सी नोट उपलब्ध करने हेतु पत्र जारी किया कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर ने महाप्रबंधक, भारतीय रिर्जव बैंक, निर्गम विभाग, नागपुर एवं क्षेत्रिय निदेशक, भारतीय रिर्जव बैंक रायपुर को आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के बैंको को नये करेन्सी नोट उपलब्ध करने हेतु पत्र जारी किया। उन्होनें कहा कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंड़िया ट्रेड़र्स (कैट) के माध्यम से कैट से संबद्व व्यापारिक संगठनो /संघो के सदस्यो को वितरण करने हेतु 10, 20, 50 रूपये के नये करेन्सी नोटो की आवश्यकता है। साथ ही प्रदेश के सभी बैंको को नये करेन्सी नोट प्रदाय करे ताकि प्रदेश के सभी व्यापारियों को अपने जिलों एवं शहरों के बैंको से नये करेन्सी नोट प्राप्त हों सके।