संवाददाता: मुकेश यादव
सरगुजा जिले के मणिपुर पुलिस चौकी के ग्राम लब्जी के आश्रित गांव थोर में एक दम्पति की हत्या कर दी गई। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह युवक अपने कमरे में गंभीर हालत में मिला तो उसकी पत्नी का लाश यहां से 40 किलोमीटर दूर उदयपुर थाना इलाके के जंगल में मिला। वहीं आरोपियों ने बच्चे क़ो भी मारने की कोशिश की उसे घायल अवस्था में मेडिकल कालेज भर्ती किया गया है। बताया गया है कि थोर निवासी आषा यादव 24 वर्ष क़ो सुबह 4 बजे उसकी मां ज़ब सोकर उठी तो कमरे के अंदर उसे घायल अवस्था में देखी साथ ही डेढ़ साल का बच्चा वहीं पड़ा था जिससे परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया
जहां अस्पताल में पहुंच आषा यादव 24 वर्ष ने दम तोड़ दिया उसके सिर व शरीर के अन्य अंगों में चोट के निशान हैं वही बच्चे की इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं उसकी पत्नी की लाश मुटकी निम्हा जंगल उदयपुर क्षेत्र में मिला है आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा जिसकी सूचना उदयपुर थाना क्षेत्र को दिए जाने के पश्चात मौके पर थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे एवं उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर महिला सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर मामले की मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर थाना भेज दिया गया वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार मुटकी के बुढार जंगल में हत्या के बाद उसके शव क़ो पेड़ पर लटका दिया गया जिसका पहचान पुलिस प्रशासन के द्वारा लब्जी के थोर निवासी उर्मिला यादव के तौर पर किया गया। जिसका घटना स्थल पर अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से उस दरिंदों के द्वारा महिला से घिनौनी हरकत कर हत्या करने की संदेह की जा रही है हालांकि दोनों थानो की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।