जशपुरनगर:- जशपुर जिले के घोलेंग से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां घोलेंगे के कदमटोली में अज्ञात हमलावरों ने घर पर सो रहे दंपति पर धारदार हथियार के वार कर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है।
जानकारी मिलते ही जशपुर पुलिस अधीक्षक सहित एसडीओपी राजेन्द्र परिहार घटना स्थल पहुँच कर जांच में जुटी है।
बताया जा रहा हैं कि घटना देर रात की है.जहां पति,पत्नी और उनकी 19 वर्षीय पुत्री खाना खाकर सो रहे थे।इसी दरम्यान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से शरीर के विभिन्न अंगों पर दर्दनाक वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है।
जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि घटना देर रात की है.जिसमे पति,पत्नी,और उनकी 19 वर्षीय बालिका को अज्ञात लोगों ने टांगी जैसे धारदार हथियार से प्राण घात हमला कर जान से मारे जाने की बात कही।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।
जो भी इस हमला में शामिल है.उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।