जशपुर जिले के कुनकुरी में दुर्गा पूजा समिति द्वारा सफाई कर्मियों के कामों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया, सुबह से उठ कर गली मोहल्ले में घूम घूम कर सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों को जो सम्मान मिलना चाहिये वो सम्मान उन्हें नही मिलता है, लेकिन जशपुर जिले के बजरंग नगर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा लगभग 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों को गमछा, कंबल और नगद 11 सौ रुपया देते हुए सम्मानित किया गया, दुर्गा पूजा समिति बजरंग नगर के अध्यक्ष राजेश ताम्रकार ने बताया कि नगर में साफ सफाई का जिम्मा सफाई कर्मियों के ऊपर है।
कोई भी तीज त्योहार हो सफाई का जिम्मा इन्ही पर होता है, हर कोई सफाई के लिए इन्हें ही बुलाता है लेकिन कोई इनके बारे में सकारात्मक सोच नही रखता है, इसी सोच को बदलने के लिए इस साल समिति के द्वारा यह पहल किया गया है कि ऐसे लोगों को सम्मानित करना है जिनके कार्य से हमारे कोई भी तीज त्योहारों में चार चांद लग जाता है। ये अपना काम ईमानदारी से कर रहे है तभी नगर साफ सुथरा दिख रहा है नही तो जगह जगह कचरा ही कचरा दिखता।