Bihar petrol pump:घटना महनार स्थित महिंदवाड़ा के पेट्रोल पंप की है. अपराधियों की सीसीटीवी की मदद से पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
**जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर लूट**
बिहार के वैशाली में एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. यह पेट्रोल पंप जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU Umesh Kushwaha) का बताया जा रहा है. घटना महनार स्थित महिंदवाड़ा के पेट्रोल पंप की है. शुक्रवार की शाम बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने फायरिंग कर 15 हजार रुपये से भरे बैग को लूट लिया और फरार हो गए.
तीन की संख्या में थे बदमाश
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर पहले तेल लिया गया. इसके बाद नोजल मैन के पास जो रुपये था वो बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए. महनार थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय का कहना है कि पेट्रोल पंप पर आए तीन की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.