संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष व कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के मुख्य आतिथ्य में गोवर्धन दास प्रताप राय प्रकाश राय के नए प्रतिष्ठान “आदिति मार्केटिंग” एवं मोनू सिंधवानी के नए प्रतिष्ठान “ब्वाय जोन” का शुभारंभ रिबन काटकर किया मुख्य अतिथि पारवानी ने नए प्रतिष्ठान “आदिति मार्केटिंग” के शुभारंभ के लिए पोपटानी परिवार एवं “ब्वाय जोन” के शुभारंभ के लिए श्री मोनू सिंधवानी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।