महादेवा ने बजरंग पारा के बाशिंदों को कहा-घबराएं नहीं, दबंगों पर होगी कार्रवाई
रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। बजरंग पारा की महिलाएं अपने बच्चों के साथ नारेबाजी करती हुईं एसपी ऑफिस पहुंची और आपबीती बताई। एएसपी ने दबंगों पर कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिया है। बुधवार दोपहर जूटमिल स्थित बजरंग पारा के बच्चे और महिलाएं अपने हाथों में तख्ते लेकर जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। बच्चों की नारेबाजी को सुनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा अपने चेंबर से निकलकर उनसे मिलने पहुंचे।महिलाओं ने एएसपी को बताया कि कुछ रोज पहले मोहल्ले में तलवारबाजी की घटना हुई। पुलिस 3 में 1 आरोपी को पकड़ चुकी है, मगर 2 फरार मुल्जिम मोहल्ले के लोगों गवाही देने या वारदात संबंधी कुछ भी बताने के बदले अंजाम भुगतने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं, लिहाजा गुंडागर्दी के कारण बच्चे से लेकर बड़े तक दहशतजदा हैं। महिलाओं ने यह भी बताया कि आरोपी प्रेम सारथी ने किराना दुकानदार संजय भट्ट को बेवजह धमकाते हुए मारपीट की, जिस घटना को अंजाम दिया, उससे लोगों के सब्र का बांध फूट गया है। यही नहीं, महिलाओं ने बजरंग पारा में धड़ल्ले से चल रहे अवैध गांजा-शराब से लेकर नशीली दवाइयों के काले कारोबार को नेस्तनाबूद करने की गुहार भी पुलिस अधिकारी से लगाई। वहीं, जब एएसपी संजय महादेवा ने गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही, तब कहीं जाकर नारेबाजी खत्म हुई।क्या कहते हैं एएसपी
जूटमिल इलाके में कुछ रोज पहले मारपीट की घटना में पुलिस ने 307 का मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है, वहीं 2 मुल्जिम फरार हैं। उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाएं आईं थीं : संजय महादेवा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Press reporter bhuneswar Nirala