मुकेश कुमार (आईबीएन 24 न्यूज)
लखनपुर के ग्राम कुन्नी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत 9वीं कक्षा की 27 छात्राओं को सायकल वितरण किया ।
ग्राम अरगोती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सरस्वती साईकल योजना के तहत 9वीं कक्षा की 32 छात्राओं को साईकल वितरण किया एवं प्राचार्य की मांग पर स्कूल परिसर मैं शेड निर्माण की घोषणा किया एवं स्कूल परिसर का बाउंड्रीवाल एवं छात्राओं के हॉस्टल के लिए शासन के समक्ष पत्र प्रेषित करने के लिए आश्वस्त किया ।
उक्त कार्यक्रम में हमारे साथ लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता जी, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह जी, शैलेंद्र प्रताप सिंह जी, नरेंद्र पाण्डेय जी, प्रकाश ठाकुर जी, विजय जी, वरिष्ट कांग्रेसी कार्यकर्ता क्षेत्रीय सरपंच एवं विद्यालय प्राचार्य महोदय एवं समस्त शिक्षकगण एवं नायब तहसीलदार, वन विभाग से अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।