जशपुरनगर: जशपुर विधायक विनय भगत यूँ तो क्षेत्र विकास को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं वहीं उनके द्वारा 108 मन्दिर निर्माण का संकल्प भी अब धीरे धीरे पूरा होता हुवा नजर आ रहा है उनके द्वारा अबतक 88 मन्दिर निर्माण कराई जा रही है जिसमें कई मंदिर बनकर तैयार हो चुके हैं। उसी में एक है सन्ना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुवा के आश्रित ग्राम गट्टी जहां जशपुर विधायक विनय भगत विगत वर्ष यहां भेंट मुलाकात के लिए आये थे तभी ग्रामीणों के साथ भगवान राम के पदचिन्हों का उन्होंने दर्शन किया था उसी वक्त यहां चबूतरा निर्माण एवं चट्टानों में मन्दिर निर्माण की घोषणा की थी और अब दोनों बनकर तैयार है। जशपुर विधायक विनय भगत यूँ ही नही रामभक्त कहलाते हैं आज उन्होंने यहां पहुंचकर नवनिर्मित राम मन्दिर का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।


चारों ओर पहाड़ियों के बीच के झरनों के मनोरम सुंदरता चिड़ियों की चहचहाहट की मधुरम आवाज यही है गट्टी की पहचान जहां प्रभु श्रीराम के चरण चिन्ह वहां पत्थरों के बीच मे पानी है जो कभी नहीं सूखते हैं बताया जाता है कि यहां प्रभृ श्री राम सीता माता और लक्ष्मण जब 14 साल बनवास के समय यही रास्ते मे गुजरे थे उसी लिए यह जगह जो है सबसे अलग है। गट्टी अब बन रहा है दर्शनीय स्थल इसे पूरा करने के लिए जशपुर विधायक विनय भगत लगातार कार्य कर रहे हैं।



ग्रामीणों ने कहा कितने विधायक सांसद आये गए लेकिन कभी हमारे गांव तक किसी ने कदम नही रखा लेकिन आज हमें गर्व होता है कि जशपुर विधायक विनय भगत जो खुद प्रभु राम जी के सच्चे भक्त हैं उनका लगाव हमारे गांव के साथ इतना हो गया है कि हमारे छोटे से जंगल मे बसे गांव में 4 बार आ चुके हैं और गांव की पहचान बना रहे हैं जहां प्रभृ राम के पदचिन्ह है वहां मन्दिर और चबूतरा बनाकर गट्टी गांव की खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्री भगत ने उनके ही गांव में पीडीएस दुकान खोलने की घोषणा करते हुए तत्काल पंचायत को प्रस्ताव पारित करने को निर्देश दिए जिससे ग्रामीणों को अब 8 किलोमीटर की दूरी तय नही करनी पड़ेगी।