ग. ग्रामीण आवास न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया , ग्रामीण आवास न्याय योजना , छ.ग. सरकार आवास योजना , छ.ग. ग्रामीण आवास न्याय योजना , CG
छ. ग. ग्रामीण आवास न्याय योजना – हैल्लो दोस्तों नमस्कार ,,, आज हम छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की नई और महत्वपूर्ण योजना की जानकारी साझा करने जा रहे है। हाल ही में छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तर्ज पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना लागू करने का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हे प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के ऐसे गरीब ,मजदूर परिवार जो पक्के मकान से वंचित है , जिन्हे किन्ही कारणों से अब तक प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है ऐसे लोगो को मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारम्भ किया है। गाँव में अभी भी कई ऐसे गरीब , मजदूर परिवार है जिनका 2011 सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सूचि में नाम नहीं होने के कारण प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराए गए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर पात्र परिवारों को छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
छ.ग. ग्रामीण आवास न्याय योजना विवरण
योजना का नाम – छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना 2023
राज्य – छत्तीसगढ़
योजना का प्रारम्भ किसने किया – माननीय मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा
लाभार्थी – प्रदेश के नागरिक
योजना का उद्देश्य – गरीब , मजदूर एवं पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट – जल्द लांच की जाएगी
योजना हेतु बजट – 100 करोड़
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना पात्रता
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण आवास न्याय योजना के लिए निम्न पात्रता निर्धारित की गई है
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
आवेदक परिवार ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हो।
प्रधान मंत्री आवस योजना का लाभ न लिया हो।
बीपीएल परिवार की श्रेणी में आता हो।
स्वयं के पक्का मकान में निवासरत न हो।
योजना का लाभ लेने के लिए सर्वे सूचि 2011 में नाम होना अनिवार्य नहीं है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सूचि में नाम हो।
छ.ग. ग्रामीण आवास न्याय योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
राशन कार्ड
वोटर आईडी परिचय पत्र एवं अन्य पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज की फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक खाता पासबुक
निवास प्रमाण पत्र
आमदनी प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के लाभ एवं उद्देश्य
गरीब एवं मजदूर वर्ग के परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना।
प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार को इस योजना के तहत आवास उपलब्ध कराना।
कच्चे मकान में रहने वाले परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना।
सामाजिक आर्थिक सर्वे सूचि 2011 में नाम नहीं होने पर भी लाभ उपलब्ध कराना।
केंद्र सरकार के सहयोग के बगैर राज्य के पात्र परिवारों को आवास न्याय योजना का लाभ देना।
हर गरीब के सर पर पक्का छत उपलब्ध कराना।
पलायन को रोकना और उन्हें सुरक्षित महसूस कराना।
इस योजना का लाभ बिना भेदभाव के पात्र परिवार को आसानी से उपलब्ध कराना।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना में आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन – छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। हालाँकि अभी आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं हुए है। आधिकारिक वेबसाइट जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगी। मुख्य मंत्री के घोषणा के बाद इस योजना के क्रियान्वयन हेतु कार्य प्रारम्भ हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर दी गई सभी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी। वेबसाइट जारी होते ही जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
ऑफलाइन आवेदन – छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के साथ – साथ ऑफलाइन आवेदन भी जमा किये जायेंगे। इस योजना के तहत भरे जाने वाले आवेदन फार्म को पंचायत विभाग से अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। दिए गए फार्म को सही – सही भरना होगा और मांगी गई सभी दस्तावेज को अटैच करके पंचायत में जमा कर देना होगा। पात्र पाए जाने के बाद विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का लाभ दिया जाएगा।
सारांश – आज के इस आर्टिकल में हमने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नई योजना छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना की जानकारी हमने उपलब्ध कराया है। उम्मीद है दी गई जानकारी आपको अच्छी लगेगी ,हालाँकि अभी इस योजना का मुख्य मंत्री द्वारा घोषणा की गई है। घोषणा के बाद विभागीय अधिकारी इस योजना के क्रियान्वयन हेतु कार्य कर रहे है। बहुत जल्द इस योजना के सन्दर्भ में अलग से वेबसाइट जारी कर दी जाएगी। इस योजना से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए आप नियमित रूप से www.nayayojna.in पर नियमित विजिट करते रहें ,,,, धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )
छ. ग. ग्रामीण आवास न्याय योजना क्या है ?
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना से वंचित गरीब परिवार को राज्य सरकार अपने पुरे खर्चे से पक्का मकान उपलब्ध कराएगा।
इस योजना हेतु कितना पैसा निर्धारित की गई है ?
इस योजना के लिए इस बजट सत्र में 100 करोड़ निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत कितना पैसा मिलेगा ?
इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 120000 रु. उनके बैंक खाते में किस्तों में डाला जाएगा। इसी पैसे से मकान बनवाना होगा।
इस योजना का लाभ किसको मिलेगा ?
इस योजना का लाभ खासकर गरीब एवं मजदूर परिवार जो वाकई में पक्का मकान में नहीं रहता और उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत लाभ देकर पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
Categoriesराज्य सरकार की योजनाएं, सरकारी योजना