पाकिस्तान के कराची से भारत आई सीमा हैदर और सचिन की कथित लव स्टोरी शक के घेरे में है. एटीएस ने भी सीमा और सचिन से पूछताछ की है. हालांकि बताया जा रहा है कि अभी तक सीमा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. इस बीच सीमा से आजतक ने भी बातचीत की. उससे 7 बड़े सवाल पूछे गए, जिनके सीमा ने जवाब भी दिए.
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध इलाके से अपना घर-बार बेचकर इश्क में भारत आ गई. इसके बाद उसने अपने पति गुलाम हैदर को लेकर तमाम दावे किए कि वो उसके साथ मारपीट करता था. पाकिस्तान में महिलाओं की हालत को लेकर भी उसने कई बातें कहीं. सीमा हैदर और सचिन की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. इन सबके केंद्र में है भारत का पड़ोसी मुल्क नेपाल. वही मुल्क जिसको सीमा हैदर ने भारत में आसानी से घुसने के लिए रास्ता बनाया.
सीमा ने कभी दावा किया कि नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की तो कभी कहा कि होटल में शादी की. आजतक की टीम ने नेपाल के चप्पे-चप्पे पर सीमा हैदर को लेकर जानकारी जुटाई. कैसे वो नेपाल पहुंची. नेपाल में उसने कहां-कहां झूठ का आसरा लिया और कैसे आसान तरीके से भारत पहुंच गई.
सीमा और सचिन ने दावा किया है कि दोनों ने काठमांडो के पशुपति नाथ मंदिर परिसर में स्थित गुएश्वरी मंदिर में शादी की. आजतक अपनी जांच मुहिम के तहत इस मदिर में भी पहुंचा. यहां सीमा और सचिन का ब्योरा नहीं मिला . यहां एक बोर्ड भी लगा था कि सिर्फ हिंदुओं को एंट्री मिलती है. सवाल ये है कि क्या यहां सीमा ने अपनी पहचान छुपाई?