कारगिल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम…… मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत देश के वीर सपूतों को सम्मानित करने हेतु संत रामेश्वर गाहिरा गुरु जी महाविद्यालय में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त देश के वीर सपूत शामिल हुए जिसमें भारतीय सेना के तेज कुमार तिग्गा, सीआरपीएफ के अब्राहम कुजुर, बीएसएफ के श्री इस्माइल कुजूर, भारतीय सेना के श्री जोसेफ मिंज उपस्थित थे कार्यक्रम को संगीतमय बनाने के लिए महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा वीर सपूतों के सम्मान में स्वागत गीत गाया गया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा रेशमा खलखो द्वारा किया गया..
स्वागत गीत की प्रस्तुति के बाद बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रेमी कृपा कुजूर ने कारगिल युद्ध की मार्मिक दृश्य को अपने भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया. कारगिल युद्ध में शामिल हो चुके श्री तेज कुमार तिग्गा को अपना अनुभव साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया. श्री तेज कुमार तिग्गा ने कारगिल युद्ध के बेहद दर्दनाक अनुभव को सबके साथ साझा किया तथा स्टूडेंट्स को भारतीय सेना में शामिल होने हेतु प्रोत्साहन दिया… इसके बाद श्री अब्राहम कुजूर जोसेफ मिंज तथा श्री स्माइल कुजूर ने भी बारी-बारी से अपने सेवा कार्य के अच्छे बुरे सभी अनुभवों को साझा किया. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शरद कुमार नेताम ने सभी भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन तिग्गा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ डॉ तिग्गा ने स्टूडेंट्स को एक बात याद दिलाई कि असली हीरो फिल्मों में नहीं सरहद पर दिखाई देते हैं जब वे जागते हैं तब हम सोते हैं.. अंत में महाविद्यालय वाटिका में वीर सपूतों के सम्मान में वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम को मनमोहक एवं सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक प्रवीण मिंज, सहायक प्राध्यापक सुश्री रश्मि प्रिया टोप्पो सहायक प्राध्यापक सुश्री करुणा खलखो सहायक प्राध्यापक सुश्री आस्था तिर्की श्री सुरेंद्र पैकरा श्री जगजीवन राम श्रीमती गीतांजलि शर्मा सुशील भगत सचिन किंडो तथा ललिता दीदी की अहम भूमिका रही…