जशपुर सन्ना:- जसपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है ।
पूरा मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ार के भैसडीपा के पास ये पूरा घटना घटी है युवक भादू पंचायत के पटकोना का बताया जा रहा है युवक का नाम अमित (लगभग 24) पिता धनी राम निवासी पटकोना का बताया जा रहा है ।
युवक पटकोना से खेड़ार की ओर जा रहा था उसी दौरान भैंस दीपा के पास उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 14 अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे ही एक पीपल के पेड़ से जा टकराई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है
फिलहाल पुलिस को सूचित नहीं किया गया था युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।।