जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बादल खोल अभ्यारण क्षेत्र में दिनांक 30/07/2023 रविवार को ग्राम पंचायत बुटंगा में 3 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया । आदिवासी ग्राम बुटंगा में तीन दिवसीय फुटबॉल⚽ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें फाईनल मैच ग्राम सुकरा (सन्ना) एवं कजरा के बीच खेला गया जिसमें कजरा के मनीष खिलाड़ी ने प्रथम गोल किया और 1-0 से कजरा की टीम विजयी रही ।

आपको बता दें ग्राम पंचायत बुटंगा के सरपंच एमेल्दा मिंज के नेतृत्व में यह खेल का आयोजन किया गया था वहीं खेल के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से प्रथम पुरस्कार 15000 कजरा को विजय मिंज के हाथों एवं द्वितीय पुरस्कार 7000 विनय प्रकाश के हाथों द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।।

इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अध्यक्ष राहुल मिंज का बड़ा योगदान रहा एवं समिति के सदस्य संदीप कुमार, बिकास कुजूर,निलेश लकरा , सचिम लकरा ,रितेश टोप्पो, आनंद, प्रदीप, रोहित, सुनील रेफरी, नबोर, अल्ब्रेट, अमोद, सधीर एक्का, पीटर की अहम भूमिका रही ।