जशपुरनगर:- भाजपा को मिल रही झटके पे झटका से वे उभर ही नही पा रहे हैं कि उनके बड़े बड़े जमीनी स्तर के नेता पार्टी छोड़कर विधायक विनय भगत से हाथ मिलाकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के बेहद करीबी माने जाने वाले सिपहसलाहकार के रूप में कार्य करने वाले जशपुर ब्लाक अंतर्गत कोमड़ो निवासी रामदयाल माझी ने आखिरकार कांग्रेस का दामन थाम ही लिया है।
वर्षों से भाजपा का कार्य कर रहे रामदयाल माझी कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जशपुर विधायक विनय भगत के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया।
पार्टी के साथ-साथ सामाजिक कार्य करने वाले रामदयाल माझी का समाज के साथ अच्छा पैठ है। साथ ही अन्य समाज में भी अच्छा पकड़ मानी जाती है रामदयाल माझी ने कहा भाजपा सरकार में गुलामी के सिवा कुछ नहीं है और कांग्रेस सबको मान सम्मान देती है और आज विधायक विनय भगत विधायक के रूप में जशपुर की जनता को एक विकास पुरुष के रूप में मिला है। श्री माझी ने आगे कहा इनकी व्यवहार से जनता खुश है क्योंकि विधायक विनय भगत आज तक किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं किया है और मुझे नहीं लगता आगे भी करेंगे वे सिर्फ विकास कार्य के लिए दिन-रात क्षेत्र की जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और कार्य करने में ही विश्वास रखते हैं उन्हें सब को देखकर हमने भैया फैसला लिया कि जशपुर के विकास और विधायक विनय भगत के हाथ को मजबूती प्रदान करने के लिए हमने कांग्रेस में प्रवेश किया है और हम आज बहुत खुश हैं कि विधायक विनय भगत के साथ मिलकर काम करने का अवसर प्राप्त होगा।

