जशपुर:- तहसील न्यायालय का काम-काज प्रारंभ होने से पूर्व प्रतिदिन की तरह आज भी तहसील न्यायालय प्रांगण, दुलदुला में कलेक्टर डा रवि मित्तल जशपुर के निर्देशानुसार नेहरू सोनी, रीडर-2 (तहसीलदार, दुलदुला) के मार्गदर्शन में पूरे सम्मान के साथ गरिमामय वातावरण में सामूहिक राष्ट्रगान प्रतिदिन कराया जा रहा है।

आज आयोजित राष्ट्रगान में तहसील कार्यालय के समस्त स्टाफ, अधिवक्तागण, दस्तावेज लेखकगण,लोक सेवा केन्द्र के सभी स्टाफ और आम जनता और पक्षकारों ने भी भाग लिया। अंत में भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे भी लगाये गये।