जशपुर बगीचा:- जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के दिशा निर्देश, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी में अध्यनरत ऐसे बच्चों को जो कुपोषण का शिकार हो रहे हैं ऐसे पहाड़ी कोरवा बच्चों समेत अन्य समुदाय के बच्चों को भी कुपोषण से सुपोषण मुक्त करने विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में 11 अगस्त शुक्रवार को बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत गायबुड़ा में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। जहां पंडरा पाठ सेक्टर के डा ताराचंद खूंटे, सुपर वाइजर सरस्वती यादव , गाय बूढ़ा स्वास्थ्य विभाग के CHO डा रजनी मिंज की उपस्थित में लगभग 40 से 45 पहाड़ी कोरवा समय अन्य समुदाय के बच्चों को पौष्टिक आहार दूध केला अंडा समेत अन्य प्रकार के पौष्टिक आहार खिलाया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत गाय बूढ़ा सचिव श्रीमती शशिकला यादव, सरपंच कौशल्या बाई, सेक्टर सुपरवाइजर कामेश्वर प्रजापति , वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन समेत क्षेत्र के अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।