सिंघोडा। सिंघोडा थाना क्षेत्र के रेहटीखोल के पास एनएच-53 के पास पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ कार सवार युवक को गिरफ्तार किया है. 10 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक सिल्वर कलर की होण्डा सिटी कार कमांक वा 06 रु1698 में एक व्यक्ति सवार होकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते आ रहा। है.
सूचना के बाद पुलिस ने एनएच 53 ‘रोड़ ग्राम रेहटीखोल पहुंचकर नाकाबंदी की और उडिसा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हलिया की एक सिल्वर कलर की होण्डा सिटी कार क्र. खा 06. रु 1698 आया जिसे पुलिस रोका पुलिस ने कार सवार को कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कार के पिछे डिक्की में गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ़ खपाने ले जाना स्वीकार किया. कार सवार आरोपी दीपक कुमार साहू पिता मंधीर साहु उम्र 27 साल निवासी रामनगर अंबेडकर नगर थाना सुपेला भिलाई दुर्ग (छ.ग.) की कार की तलाशी ली गई. आरोपी के कब्जे से 08 नग प्लास्टिक बोरी में प्रत्येक बोरी में भरा हुआ 25-25 किलोग्राम नमीयुक्त मनोजक मादक पदार्थ गांजा सीलबंद हस्ताक्षर युक्त पर्ची लगा हुआ कुल 200 किलोग्राम कीमती 50 लाख रूपये, घटना मे प्रयुद्ध एक सिल्वर कलर की होण्डा सिटी कार क्रमांक एमएच 06 एएल 1698 जिसका चेचिस नंबर एमएकेजीडी 852 ई 7 एन 370333 कीमती 250000 रूपये एवं आरसी बुक, बीमा पत्रक को छायाप्रति, आरोपी दीपक कुमार साहू के कब्जे से 01 नग आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाईल कीमतो 500 रूपये, नगदी रकम 2000 रूपये, एक नग ड्रायविंग लायसेंस, दो नग एटीएम कार्ड, एक नग धारा 50एनडीपीएस नोटिस, एक नग धारा 91 जा फी नोटिस जुमला कीमती 5252500 रूपये को जप्त किया गया. आरोपी दीपक कुमार साहु का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को धारा 52 (1) एनडीपीएस एक्ट की नोटिस देकर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया.