जशपुर:- जिले के 702 आंगनबाड़ी केन्द्रो में बिजली विभाग के द्वारा विद्युतीकरण किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण एवं बाह्य कनेशन कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिला खनिज न्यास निधि से जिले के 702 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। जिसमें कुनकुरी, केराडीह, जशपुर, बगीचा, मनोरा, सन्ना, दुलदुला, आस्ता, पत्थलगांव, लुड़ेग, बागबहार, तपकरा, फरसाबहार, कांसाबेल और दोकड़ा परियोजना के कुल 702 आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल हैं।