कोरबा डांस देख कर घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे बाइक एक पेड़ से जा टकराई और घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
करतला थाना क्षेत्र में बीती रात यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि रात में दो बजे डांस देख कर करण राठिया 19 वर्ष, बलराम 25 वर्ष व दिलेश्वर राठिया 23 वर्ष अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे, तभी करतला मार्ग में एक ट्रेलर चालक ने तेज रफ्तार से वाहन का चालन करते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। घटना में करण राठिया की स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बलराम व दिलेश्वर राठिया के हाथ व पैर की हड्डी टूट गई। दोनों को करतला में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल दिलेश्वर राठिया ने बताया कि रात दो बजे गांव में ही आयोजित डांस देखकर घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दिया इसके बाद उनकी बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
बाइक पर पीछे बैठा करण ने पेड़ से टकराने के कारण घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और संजीवनी 108 के माध्यम से पहले करतला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालात को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना पर ट्रेलर चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। क्षेत्र में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग में पिछले सप्ताह ही दुर्घटना होने से एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद नाराज लोगों ने क्षेत्र में चक्काजाम कर दिया था। इसी तरह कोरबा- चांपा मार्ग में भी एक हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया था। लगातार दुर्घटना होने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी बढ़ते जा रही है।
हरदीबाजार- दीपका मार्ग में ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त
जिले में भारी वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। बेलगाम दौड़ रहे ट्रेलर से लोगों की जान भी जा रही है। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के हरदीबाजार-दीपका मार्ग पर फिर एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई, पर किसी के चपेट में नहीं आने ले अप्रिय स्थिति टल गई। बताया जा हा है कि कोयला लोड करने जा रही एक ट्रेलर चालक से अनियंत्रित हो गई और मुख्य मार्ग किनारे बने डिवाइडर को तोड़ते हुए छोटे वाहन के मार्ग को पार कर गड्ढे में जा घुसी। घटना में ट्रेलर छोटे वाहन मार्ग में बीचो बीच खड़े हो जाने की वजह से आवागमन बंद हो गया। घटना के बाद उक्त मार्ग में कोई नहीं था, अन्यथा गंभीर स्थिति निर्मित हो सकती थी। ट्रेलर के मार्ग में खड़ा होने से छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।