जशपुर :- शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुरनगर के रसायन शास्त्र विभाग एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। माधवराज नायक 79.66 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान पर, कु.बिंदिया बाई 79 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर और दिलेश्वर राम दानी 78 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे। 25 छात्र – छात्राओं में से 23 छात्र छात्राओं ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
विभाग के विभागाध्यक्ष कु आईलिन एक्का,सहायक प्राध्यापक डॉ हरिकेश कुमार , अतिथि विद्वान घनसुंदर प्रधान व अलिमा सोनी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। छात्र-छात्राओं ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, महाविद्यालय के प्राचार्य और विभाग के प्राध्यापको को दिया।छात्र दिलेश्वरराम दानी ने कहा कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित सर ने हमेशा हमें प्रोत्साहित किया एवम प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन व अध्यापन से सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंक लाने में सफल हुए। छात्र प्रेम कुमार यादव ने बताया कि महाविद्यालय का वातावरण अध्ययन-अध्यापन के अनुकूल है। यहां कक्षाओं का नियमित संचालन होता है व प्रैक्टिकल पर विशेष जोर दिया जाता है। इससे हम सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी सीख पाए। आज ही एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र विभाग के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए वरिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा विभाग की परंपरा और संस्कार को आगे बढ़ाते हुए स्वागत कार्यक्रम रखा गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए व आशीर्वाद देते कहा कि यह महाविद्यालय संभाग के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में से एक है,और हम आपके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उपस्थित वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो डी आर राठिया ने कहा कि रसायनशास्त्र विभाग महाविद्यालय का एक समृद्ध विभाग रहा है। यहां से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्ष 2022 में ही एक छात्रा का चयन सहायक प्राध्यापक में हुआ है।इसके पश्चात छात्र-छात्राओं के लिए मनोरंजक,संगीतमय कार्यक्रम रखा गया।इस कार्यक्रम से नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को वरिष्ठ छात्र-छात्राओं से जानकारी और आवश्यक सहायता व मार्गदर्शन ले सकेंगे।