इंदौर। मध्य प्रदेश आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस पिछले दिनों पांच आरोपियों के खिलाफ नकली नोट मामले में कार्रवाई की थी। इस मामले में अब पुलिस ने उज्जैन से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने उत्तराखंड के आसाराम बापू के आश्रम में भी कई महीनों तक रुककर ज्ञान की आराधना की थी।
दरअसल, अन्नपूर्णा नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। जिसमें नकली नोट के साथ पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा था। कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में हाईटेक प्रिंटर जब्त की थी। जिससे नकली नोट छापने का काम किया जाता था। इस पूरे मामले में उज्जैन से पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी हिमांशु पिता राजेश के कब्जे से साढ़े सात हजार के नकली नोट बरामद किया गया है। बताया जा रहा कि पकड़ा गया आरोपी अध्यात्म को लेकर उत्तराखंड भी गया था और 6 महीने तक आसाराम बापू के आश्रम में भी रुका था। वहां पर अध्यात्म से जुड़ने के बाद इस धंधे से भी जुड़ गया था। बताया गया कि आरोपी ने करीबन लाखों रुपए की राशि नकली नोट के रूप में बाजार में संचालित की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से तमाम पहलुओं पर पूछताछ करने में जुटी हुई है।