बरमकेला:- नरवा- गरवा,घुरवा – बारी के तहत पूरे प्रदेश में गौठान का निर्माण किया गया है रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े मानिकपुर में भी गौठान का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसकी जिसकी खाद उत्पादन,गोबर खरीदी व पैरा अव्यवस्थित कि सिकायते व अनियमितताएं की खबर मिल रही थी जिसको लेकर आज बरमकेला ब्लॉक के प्रशासनिक अमला मानिकपुर गोठान पहुंचे और निरीक्षण किया गया । जिसमे खाद उत्पादन और पैरा व्यस्थित तथा गोबर खरीदी किया जा रहा है महिला समूहों द्वारा वर्मी खाद की छनाई भी किया जा रहा है सीईओ के निर्देश पर गोठान का संचालन सही ढंग से किया जा रहा है ।
जनपद पंचायत सीईओ नीला राम पटेल वरिष्ठ कृषि विकास प्रभारी रोहित पटेल कृषि विस्तार अधिकारी तालेश्वर पटेल,युगल नायक द्वारा गौठान का निरीक्षण कर इसे ब्लॉक में पहचान दिलाने और विकसित करने निर्देशित किया व गौठान के कार्य में लगे जनप्रतिनिधि महिला समूह अधिकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने पशु सेड को जल्द पूर्ण करने तथा वहां उत्पादन 7 से 8 क्विंटल वर्मी खाद बनाने व अन्य गतिविधि के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच अमरनाथ निषाद सचिव संतोष कोसले तथा गौठान समिति के सदस्य व महिला समूह के सदस्य गण मौजूद रहे।