⏺️ चरईडांड़-नारायणपुर-बगीचा, कुनकुरी-तपकरा-लावाकेरा, कांसाबेल-महादेवडांड़- बगीचा, बागबहार-तुमला-कोतबा-फरसाबहार एवं गिरांग मोड़ गम्हरिया रोड के किनारे स्थित पेड़ पर उक्त रेडियमयुक्त स्टील प्लेट लगाई गई,
——00——
➡️जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात शाखा जशपुर स्टॉफ के आरक्षक ललित बखला एवं मनोहर लकड़ा के द्वारा विगत 03 दिनों में जशपुर जिले के चरईडांड़-नारायणपुर-बगीचा, कुनकुरी-तपकरा-लावाकेरा, कांसाबेल-महादेवडांड़-बगीचा, बागबहार-तुमला-कोतबा – फरसाबहार एवं गिरांग मोड़ गम्हरिया रोड स्थित तीक्ष्ण मोड़, अत्यधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र स्थित रोड किनारे पेड़ पर लगभग 1800 नग रेडियमयुक्त स्टील प्लेट लगाई गई। उक्त सड़क के किनारे लगे पेड़ों में वाहन चालकों की बेहतर दृष्यता हेतु उक्त रेडियम पट्टीयुक्त स्टील प्लेट लगाया गया, ताकि उक्त प्लेट की चमक से होने वाला सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके।