जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर शहर में तीन पहिया वाहन चालाकों की मनमानी से यातयात व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। वहीं भीड़भाड़ वाली सड़कों में बेतरतीब खड़े होकर सवारी उतारने और बैठाने के दौरान गंभीर दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
दरअसल, तिपहिया वाहन चालकों को व्यवस्थित करने की सारी कवायदें अब तक सफल नहीं हो सकी है। शहर को ग्रामीण अंचल से जोड़ने में इन तीन पहिया वाहनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
फिलहाल, इन वाहनों का प्रचलन बढ़ने से दूरदराज के गांव से आने वाले ग्रामीणों के लिए शहर तक पहुंचना सरल हुआ है। इन वाहनों से शहर के बाजार को बढ़ाने में भी सहयोग दिया है। लेकिन समस्या इन वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने से उत्पन्न हो रही है। शहर से लेकर गांव तक दौडने वाले इन वाहनों को क्षमता से दो गुना से भी अधिक सवारी लेकर दौडते हुए आसानी से देखा जा सकता है।
बता दें कि, वाहन से बाहर तक झूलते हुए सवारियों के शरीर को देख कर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि थोड़ी सी भी अनहोनी होने पर चंद रूपए का यह लालच,कितना खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन शहर के मुख्य सड़क और चौक चौराहों से होकर गुजरने के दौरान तैनात पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस के जवान इसे देखकर भी ध्यान नहीं देते और नहीं कार्रवाई करते।
बेतरतीब पार्किंग से बढ़ रही समस्या
ज्ञात हो कि, तिपहिया वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने इन वाहनों के खड़े होने के लिए स्थान निर्धारित किया है। शहर में बस स्टैंड के पास सुविधा लाज के सामने लक्ष्मीगुडी मंदिर के परिसर में और भाजपा कार्यालय के सामने इन वाहनों को स्थान दी गई है। वाहन चालकों को इन स्थानों से सवारियों को चढ़ाने और उतारने का निर्देश दिया गया है ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने।
जानकारी के मुताबिक, इन निर्धारित स्थानों में जिस तरह से तिपहिया वाहन खड़े किए जा रहें हैं,उससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खास कर रविवार और गुरूवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन इन स्थानों में अव्यवस्था चरम पर पहुंच जाती हैं। इन वाहन चालकों की मनमानी पर नकेल कसने की मांग लगातार उठ रही है।
प्रयास नहीं मिल रही कामयाबी
फिलहाल, तिपहिया वाहनों को व्यवस्थित करने का प्रयास यातायात और पुलिस विभाग द्वारा पूर्व में की जा चुकी है। प्रशासन ने वाहन चालाकों के लिए वर्दी पहनना,बैज लगाने के साथ वाहन में आवश्यक सूचना दर्ज कराने की कार्रवाई कर चुका है। यातायात पुलिस ने इन वाहन चालकों की शारीरिक फिटनेस और वाहन का फिटनेस जांच करने के लिए शिविर का आयोजन भी कर चुकी है। इस दौरान अधिकारियों ने कमियों को दूर करने का निर्देश भी चालकों को दिया था। इन सारी सरकारी प्रयासों के बाद भी तिपहिया वाहन चालक मनमानी करने से बाज आने के लिए तैयार नहीं हैं।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर