जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कूरकुरिया में बीती शनिवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप घायल है जिसे इलाज हेतु बगीचा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है ।
घटना के संबंध में घोरडेगा निवासी रघुनंदन यादव ने बताया कि घटना शाम लगभग 6.30 बजे की है मृतक सिंधे राम 23 साल निवासी करमघाट ग्राम पंचायत सुलेशा तथा
घायल नाम विनोद लगभग 21 वर्ष निवासी सुलेशा दोनो नए बाइक में सुलेशा से रात साढ़े आठ बजे भडिया की ओर जा रहे थे उसी दौरान कूरकुरीया के पास उधर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके बाइक को ठोकर मार दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना के बाद पंडरा पाठ पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉर्डम के लिए भेज दिया है
वहीं घायल युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से बगीचा अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया था लेकिन उसकी स्तिथि को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है ।