ओड़गी- रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 106वां एपिसोड प्रसारित हुआ। जहां भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 के ओड़गी मंडल के भवंरखोह पोलिंग बूथ 79 में मुख्य अतिथि प्रियंशु यादव की उपस्थिति में मन की बात कार्यक्रम सुना गया।मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था। हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं। देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं। यहां दिल्ली में उस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में डाला और इस पवित्र मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा। मन की बात कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार यादव, अशोक यादव, नंदलाल पंडों, कपिल देव, सुरेन्द्र, नरेश, बदन, शिवभजन, रामसुंदर, लक्ष्मण व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें.