कोरबा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों व अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्रवाई पुलिस द्वारा लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला की निर्देश पर दीपका पुलिस ने अभियान चलाया। थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर की अगुवाई में दीपका पुलिस टीम ने अवैध पटाखा भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कटघोरा रोड- दीपका के रिहायशी इलाके में महेश अग्रवाल ने पटाखा का अवैध भंडारण कर रखा है। जो जन सामान्य के लिए संकट की स्थिति उत्पन्न करता है।
इस पर कार्रवाई करते हुए कटघोरा रोड दीपका से आरोपित के मकान से 30 लाख रूपये कीमत के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न पटाखा 60 कार्टून बरामद किया। इसी तरह कटघोरा रोड दीपका के शुभम अग्रवाल व ताराचंद अग्रवाल से भी छह कार्टून पटाखा बरामद किया गया। कुल 66 कार्टून पटाखा कीमत लगभग 33 लाख रूपये जब्त कर धारा 286 व 9 (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर की अगुवाई में पुलिस द्वारा बुधवारी बाज़ार के पास मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक क्रमांक सीजी 12 एएच 9599 से आया। उसे रोककर पूछताछ किया गया, तब उसने अपना नाम विनीत थापर 50 वर्ष निवासी परममित्रनगर बतारी थाना दीपका का निवासी बताया। जांच के दौरान बाइक की डिक्की में तीन लाख नगद रकम मिला, इसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने उक्त रक़म को संदिग्ध मानते हुए धारा 102 के अंतर्गत जब्त कर विधिवत कार्रवाई की।