जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दिन दहाड़े एक स्कूली छात्रा की अपहरण का मामला सामने आ रहा है।जानकारी के मुताबिक बुधवार को तकरीबन 11 बजे छात्रा अपनी एक सहेली साथ स्कूल जा रही थी।
फिलहाल उसी क्षण कोतवाली थाना क्षेत्र के लोखंडी में tata tigor में सवार कुछ लोगों ने स्कूली छात्रा को फिल्मी स्टाईल में जबरन गाड़ी में बैठा लिया और तेज रफ्तार से भाग गए।
बता दें कि, इस घटना के बीच अगवा हुई छात्रा की सहेली किसी तरह बच निकली और शोर मचाने लगी लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। आरोपी किडनैपर मौके से नौ दो ग्यारह हो चुके थे।
जानकारी के मुताबिक, किडनैप हुई छात्रा लोखंडी हाई स्कूल की 12वीं छात्रा बताई जा रही है। जिले के एसपी डी रविशंकर ने बताया कि किडनैप हुई छात्रा की सहेली से पुलिस पूछताछ कर रही है ।अबतक की पूछताछ से यह निष्कर्ष निकला है की आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
आगे उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मामला किडनैप का ही हो, कुछ और मामला भी होने की आशंका जताई जा सकती है । पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है । साथ ही साथ पुलिस अगवा हुए छात्रा की सहेली से पूछताछ कर और भी पुख्ता तथ्यों को जानने की कोशिश कर रही है।