बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सुगम यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर – रामानुजगंज लाल उमेद सिंह के निर्देशन में, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में, यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क दुर्घटना को कम करने एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु स्थान चांदो चौक बलरामपुर में विमलेश कुमार देवांगन (रक्षित निरीक्षक) यातायात प्रभारी बलरामपुर के द्वारा रोड में बिना नंबर प्लेट के वाहनों एवम आड़े तिरछे नंबर प्लेट के वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बिना नंबर के वाहनों को रोक कर सभी वाहनों के नबर प्लेट मे नंबर लिखवाया गया।
बता दें कि, समझाइश के साथ अपील किया गया कि बिना नंबर प्लेट के वाहनों को ना चलाएं यातायात नियमों का पालन करें भविष्य में नियमों के उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु समझाइए दिया गया, उपरोक्त अभियान में थाना यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन रक्षित निरीक्षक बलरामपुर , स उ नि अशोक तिर्की , प्रधान आरक्षक बूटन सिंह आरक्षक अमित मिंज आरक्षक राकेश सिंह आरक्षक नरेंद्र यादव आरक्षक कुमार सानू एवं महिला आरक्षक इंद्रमुनि कुजूर उपस्थित रहे।
संवाददाता- विकास कुमार यादव