जशपुर:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु का मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सन्ना थाना क्षेत्र के लोरो (चटकपुर) के पास इब नदी के किनारे शव को बेतरतीब ढंग से फेंका गया है जब इसकी जानकारी गांव के लोगो को लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई, लेकिन नवजात शिशु के बारे में खबर लिखे जाने तक जानकारी नहीं मिली है.
वहीं शव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि बीती रात में किसी के द्वारा यह कृत्य कार्य किया गया है जो जन्म होते के साथ बच्चे को एक नदी के किनारे फेंक दिया है ।
फिलहाल सन्ना पुलिस घटना की जांच कर रही है