सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम में हितग्राहियों से उनके लाभ को सुनकर गांव शहर में असंख्य लोग प्रेरित हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रेरित जन समुदाय संबंधित विभागो से उनकी प्रक्रिया, पात्रता आदि की जानकारी भी ले रहे हैं। यह इस यात्रा की सफलता और उद्देश्य की ओर बढ़ते हुए जन समुदाय को दर्शित कर रहा है।
जिले के सहसपानी, खर्री छोटे, सालर और बैगीनडीह,कटंगपाली (अ), नौघटा, धौरादरहा, लेंध्रा,टिहलीपाली, सेंदुरस, पवनी, देवरबोड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया, जिसमे ग्रामीणजन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो फर्टिलाईजर, सिकल सेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र योजना शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं ने यात्रा के वाहन का स्वागत रंगोली, कलश स्थापना और सामूहिक आरती से की। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य स्टाल में इलाज कराए और दवा लिए। ड्रोन प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री के संदेश का प्रदर्शन किया गया। बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।