जशपुरनगर :-जिला प्रशासन एवं नगर पालिका जशपुर के सौजन्य से कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा सार्थक पहल करते हुए शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में फ्री इंटरनेट की सुविधा हेतु वाई-फाई जोन बनाया गया है और बाला साहब देशपाण्डे पार्क में शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रतिदिन योग शिविर प्रारंभ की गई है। शहर के बस स्टैंड, बिरसा मुण्डा चौक में सुविधा उपलब्ध कराई गई है, नगरपालिका फ्री वाई-फाई के नाम से 4जी एवं 5जी वाई-फाई सेवा उपलब्ध है जिससे स्कुल कॉलेज की छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ आम नागरिक भी इसका लाभ ले सकेंगें।
इसी प्रकार 05 जनवरी से जिला प्रशासन एवं नगर पालिका जशपुर के सौजन्य से बाला साहब देशपाण्डे पार्क में शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे से 7.00 बजे तक निःशुल्क योग शिविर प्रारंभ की गई है। इस योग में सूर्य नमस्कार, गोमुखासन, योगिक जोगिक, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, सिंहासन एवं हास्यासन इत्यादि योग एवं आसन कराये जाते हैं। इस योग शिक्षण कार्य में श्री डी.डी. स्वर्णकार योग अभ्यास कराते हैं। नगर के गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं, बच्चे भी इसमें सम्मिलित होकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योग का लाभ उठावें।