सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
मैहर – जिला मैहर अंतर्गत थाना अमदरा क्षेत्र ग्राम मतवारा थाना अमदरा तहसील व जिला मैहर की भूरी पटेल पुत्री प्रभु दयाल पटेल पत्नी श्री राम जी उर्फ़ महंत लाल पटेल निवासी ग्राम मतवारा थाना अमदरा तहसील व जिला मैहर व सरोज पुत्री प्रभु दयाल पटेल पत्नी श्री कमलेश पटेल निवासी ग्राम इटहरा थाना व तहसील मैहर जिला मैहर मध्य प्रदेश की निवासी है और इनकी बहन पूजा पुत्री प्रभु दयाल पटेल के द्वारा सिविल न्यायालय मैहर में अपने पिता के स्वत्त्व आधिपत्य की पैतृक आराजी ग्राम मतवारा तहसील मैहर जिला मैहर स्थित आराजी में अपने हक हिस्सा के संबंध में दीवानी मुकदमा किया गया जिस पर न्यायालय अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड मैहर पीठासीन अधिकारी हेमलता अहिरवार द्वारा दीवानी प्रकरण क्रमांक आरसीएसए क्रमांक 60 / 216 में पारित निर्णय डिक्री दिनांक 29- 8 -2023 को इस आशय का निर्णय पारित किया गया था की वादीगण यानी भूरी ,सरोज ,पूजा मौजा मतवारा स्थित 193 व आराजी क्रमांक 194 व आराजी क्रमांक 287 व आराजी क्रमांक 296 व आराजी क्रमांक 297 एवं आराजी क्रमांक 290 व आराजी क्रमांक 1016 में अपने 1/ 5 – 1/ 5 भाग का राजस्व न्यायालय में बटवारा कराकर कब्जा प्राप्त करने की अधिकारी है माननीय न्यायालय ने यह आदेश दिया किंतु भूरी व सरोज के कथनों अनुसार भतीजा सुनील पटेल ने अमदरा पुलिस की मिली भगत से घर मकान में दरवाजा में ताला लगाकर बाहरी दरवाजे पर दीवाल खड़ी कर दी गई है ऐसा माना जाए माननीय न्यायालय के आदेश को भी दबंग सुनील पटेल व अमदरा पुलिस नहीं मान रही है न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रही है। जब भूरी सरोज पूजा की कहीं सुनवाई होता ना दिखा तो भूरी व सरोज मैहर जिला कलेक्टर व एस, पी, आफिस में पहुंच कर अपने ऊपर हुए अन्याय के खिलाफ कलेक्टर व एसपी मैहर को ज्ञापन देकर होने वाले अन्याय के खिलाफ न्याय करने की गुहार लगाई। और माननीय मैहर न्यायालय के आदेश का पालन करवाने की गुहार लगाई।