डुमरिया/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक के डुमरिया के प्री मैट्रिक छात्रावास में शराब के नशे में धुत्त हो कर,किशोर छात्रों को मारपीट कर,रात को हास्टल से निकालने के मामले में आरोपित अधीक्षक को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना उजागर होने के बाद फरसाबहार के तहसीलदार की जांच रिपोर्ट और विभाग के मंडल संयोजक लालदेव भगत की रिपोर्ट पर आरोपित छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के विरूद्व भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व किया गया था।
दरअसल, अपराध दर्ज होने के बाद आरोपित अधीक्षक नरसिंह मलार्ज फरार हो गया था। उसे गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को मुखबीर से आरोपित के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र भोगपुर में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस की टीम ने छापा मार कर आरोपित अधीक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
फिलहाल, शनिवार और रविवार की दम्यानी रात यह मामला उजागर हुआ था। रात के अंधेरे में शराब के नशे में धुत आरोपित अधीक्षक की करतूत से छात्रावास में निवासरत बच्चों की सुरक्षा खतरे में आ गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे छात्रों के अभिभावकों ने खुल कर नाराजगी जताते हुए,कार्रवाई की मांग की थी। इस पूरे घटनाक्रम की जांच फरसाबहार के तहसीलदार ने की थी।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर