बगीचा– जशपुर विधायक विनय भगत अचानक पहाड़ी कोरवा समाज से मिलने बगीचा विकास खण्ड के गेतारपानी पहुंचे अचानक विधायक विनय भगत को अपने बीच पाकर खुशी झूम उठे विधायक विनय भगत द्वारा समूचे विधानसभा में किये जा रहे विकास कार्य से उत्साहित होकर कोरवा समाज ने गेतारपानी और रोकड़ापाठ में चबूतरा और कीर्तन भजन हेतु ढोलक,झाल मंजीरा की मांग विनय भगत से की विधायक विनय भगत ने कहा लम्बे समय से राजनीति की आड़ में कोरवा समाज का शोषण किया गया लेकिन अब ऐसा नही होगा अब कोरवा समाज को मुख्यधारा में जोड़कर उनका समग्र विकास होगा ।
उन्होंने आगे कहा मेरी प्राथमिकता रही है कि अति पिछड़े और कमजोर वर्ग को आगे लाकर आर्थिक रूप से मजबूत करना जिसके क्रम में पूर्व में 150 कोरवा बच्चो को अतिथि शिक्षक को नौकरी देकर समाज के सामने उदाहरण पेश किया है आज उन्हें हर माह दस हजार रुपये का वेतन मिल रहा है हम सभी के लिए गौरव की बात है । कोरवा समाज की मांग पर विधायक श्री विनय भगत ने गेतारपानी और रोकड़ापाठ में 1-1 लाख रुपये चबूतरा निर्माण के लिये और 15-15 हजार रुपये कीर्तन भजन हेतु देने की घोषणा की । ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर सूरज चौरसिया ने कहा कोरवा समाज के नाम पर वर्षो से राजनीति कर अपनी रोटी सेकने वाले खुद करोड़पति बन गये और कोरवा समाज को रोडपति बना दिया ये कड़वा सच है ।
जनदर्शन कार्यक्रम में जिला महामन्त्री एंव जनपद उपाध्यक्ष मनोरा श्री संजीव भगत,जनपद सदस्य अमित महतो, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन भगत,ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगल पाण्डेय,ब्लॉक महामन्त्री सतीश गुप्ता,राजकुमार राम,बीरबल प्रजापति,सहित बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरवा एंव अन्य समाज के लोग उपस्थित थे ।