जशपुर/बगीचा :- जशपुर जिले में इन दिनों लगातार जंगलों को आग के हवाले किया जा रहा है और जंगल जलकर राख हो रही है इसी कारण लगातार पानी का स्तर भी नीचे तब्दील होते जा रहा है और इसका खामियाजा खुद ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ रहा है । न ही पंचायत के द्वारा पानी व्यवस्था को लेकर कोई विशेष पहल किया जा रहा है न ही किन्हीं
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
जनप्रतिनिधियों के द्वारा पानी का व्यवस्था किया जा रहा है ।
प्रदेश सरकार लगातार गांव के विकास के लिए व ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए अनेको योजनाएं लागू कर रही है और योजनाओं पर पहल भी की जा रही है लेकिन योजनाओं के लागू होने के बाद गांव के अंतिम छोर तक पहुंचते तक सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पानी फिर जाता है ,,और दूरस्थ अंचल में बसे ग्रामीणों को सुविधा व व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पाता ।
इन्हीं खबरों के बीच आज हम आपको लेकर चलते हैं बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत गायबूड़ा का वार्ड नं 09 के ग्रामीणों को बून्द बून्द पानी के लिए तरसना पड़ रहा है । ग्राम पंचायत गाय बू
ड़ा के वार्ड नं 09 में करीब 8 से 10 घर के लोग निवास करते हैं जिसमे कुछ पहाड़ी कोरवा समाज कुछ हरिजन समाज व कुछ यादव के लोग निवास करते हैं और ग्रामीणों के कथन अनुसार उस गांव में वर्षों से निवास करते आ रहे हैं लेकिन आज तक वहां के सरपंच सचिव व जनप्रतिनिधियों की लापवाही से उस गांव में पानी का व्यवस्था नहीं हो पाया है । और ग्रामीण करीब डेढ़ किलोमीटर घाटी से पानी लाने को मजबूर हो गए हैं । आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक पहाड़ी कोरवा महिला कैसे एक बच्चे को गोद मे लेकर डेढ़ किलोमीटर घाटी से पानी ला रही है इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं। की विकास ई राह कितनी दूर है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि इनके द्वारा कई बार गांव में किसी माध्यम से पानी की व्यवस्था के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया । ग्रामीणों ने आगे बताया कि अगर हमारे गांव में पानी की व्यवस्था नहीं होती है तो हम आने वाले समय मे चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।
वहीं मामले में सरपंच पति ने बताया कि वहां पानी की समस्या है और ग्राम पंचायत के द्वारा एक बार बोर खनन हेतु गाड़ी भेजी गई थी लेकिन गांव आपसी विवाद के कारण वहां से खनन की प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी थी फिर भी पंचायत के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है जैसे कोई जानकारी मिलती है हम पानी का व्यवस्था करेंगे ।
बगीचा अनुविभागीय अधिकारी (SDM) श्री खेस ने बताया की आपके द्वारा मामले की जानकारी मिली है मैं खुद मौके जांच के लिए जाऊंगा और जैसा भी होगा उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी ।